Just a thought that crossed my mind during the start of last semester, when I had the option to choose my room (consequentially my roomie) that
A good roomie is better than living alone, but living alone is better than having a bad roomie.
Looks as if the philosophy could extend onto all other things, like project mates, even professors (a bad professor could be a deterrent to education)
Lastly choose a spouse you like or stay single :D
Monday, April 28, 2008
Saturday, April 5, 2008
वो पूछते हैं
वो पूछते हैं कि क्या देखा है मैने तुम में,
सुकून जो चाहा था, देखा है मैने तुम में ।
तुम्हारा गम मुझे मेरे गम जैसा लगता है,
कि एक हमदर्द सा देखा है मैने तुम में ।
मैं तुम से ये नही कहूंगा, कि मैं तुम पे मरता हूं,
एक सबब जीने का, देखा है मैने तुम में ।
मैं नही जानता ले जाऊंगा कहां तक इनको,
ख्वाब ता-उम्र का, देखा है मैने तुम में ।
किसी दिन और मिल के सोचेंगे, तुम क्या हो मेरे,
एक बेनाम, हमारा, देखा है मैने तुम में ।
तुम्हारी याद मुझे रखती है गुनाहों से परे,
खुदा के राज सा देखा है मैने तुम में ।
ये डर लगा ही रेहता है, कि सब बिखर न जाए,
अपने खुदी पर का यकीन देखा है मैने तुम में ।
इस से ज्यादा मै और क्या देख सकता था,
कि एक खलील सा देखा है मैने तुम में ।
- खलील सावंत
सुकून जो चाहा था, देखा है मैने तुम में ।
तुम्हारा गम मुझे मेरे गम जैसा लगता है,
कि एक हमदर्द सा देखा है मैने तुम में ।
मैं तुम से ये नही कहूंगा, कि मैं तुम पे मरता हूं,
एक सबब जीने का, देखा है मैने तुम में ।
मैं नही जानता ले जाऊंगा कहां तक इनको,
ख्वाब ता-उम्र का, देखा है मैने तुम में ।
किसी दिन और मिल के सोचेंगे, तुम क्या हो मेरे,
एक बेनाम, हमारा, देखा है मैने तुम में ।
तुम्हारी याद मुझे रखती है गुनाहों से परे,
खुदा के राज सा देखा है मैने तुम में ।
ये डर लगा ही रेहता है, कि सब बिखर न जाए,
अपने खुदी पर का यकीन देखा है मैने तुम में ।
इस से ज्यादा मै और क्या देख सकता था,
कि एक खलील सा देखा है मैने तुम में ।
- खलील सावंत
Subscribe to:
Posts (Atom)