- The more populous the category, the less it tells you about any individual within it -- James Fallows
- The world is a beautiful place, and worth fighting for -- Ernest Hemmingway
- You often meet your fate on the road you take to avoid it -- Master Oogway (Kung-Fu Panda)
- The first law of decency is to preserve the liberty of others -- Johann Christoph Friedrich von Schiller
- The world is a book and those who do not travel read only one page -- Saint Augustine
- Democracy and Freedom have little to do with majorities, and everything to do with individual rights -- Girish Shahane
- Bura Jo Dekhan Main Chala, Bura Na Milya Koye, Jo Mann Khoja Apna, To Mujhse Bura Naa Koye (I sought the wicked ones, but found none, And when I looked within myself, I found none more evil than me) -- Kabir
- Utopias kill; radical universalist utopias, kill radically and universally -- Yehuda Bauer
- The hardest thing in life is to know which bridge to cross and which to burn -- Anand Jadhav
- Every revolution begins with noble intentions and ends up by devouring its own children -- B Raman
Monday, January 31, 2011
Quote Unquote - IV
Sunday, January 16, 2011
Eli Eli Lama Sabachthani
कुछ तो कमि रखी होती उसके ईमान में,
थोड़ा तो सब्र होता, रुख-ए-आसमाँ में |
होंगे कई मसीहा ऐ खुदा तुम्हारे पास,
एक छोड़ दिया होता हमको, इस जहां में |
ईमान है आधा खुला, आधा ढका पडा,
एक पूरा कोई इंसान नही आता ध्यान में |
सुनता नही है कोई यहाँ सच्चाई की सदा,
यकीन कौन करेगा, अब इन बद-गुमानों में |
यह सोच नहीं बाकी, क्या अच्छा है, क्या बुरा,
तकसीम करते है कुछ तो, है वो इंसानों में |
करते रहेंगे वो ही, जो हुआ है उनसे पहले,
तोलेंगे नहीं किसी को, वक़्त की ढलान से |
जहालत कहे इसे हम, या किस्म संग-दिली की,
रोया नहीं है कोई, अब तक तेरे बयान से |
दिखला दिया है नीचा, बुलाके हम को काफ़िर,
एक बार पूछा होता उन्हने मेरे इमान से |
एक दूजो को देते है, तोहमतो के नज़राने,
गढ़ती नहीं है नज़रें, खुद अपने गिरेहबान में |
मानता है हर एक आदमी को खलील तुम्हारा,
क्यूँ छोड़ दिया हमको फिर युहीं दरमियाँ में |
- खलील सावंत (~2004)
थोड़ा तो सब्र होता, रुख-ए-आसमाँ में |
होंगे कई मसीहा ऐ खुदा तुम्हारे पास,
एक छोड़ दिया होता हमको, इस जहां में |
ईमान है आधा खुला, आधा ढका पडा,
एक पूरा कोई इंसान नही आता ध्यान में |
सुनता नही है कोई यहाँ सच्चाई की सदा,
यकीन कौन करेगा, अब इन बद-गुमानों में |
यह सोच नहीं बाकी, क्या अच्छा है, क्या बुरा,
तकसीम करते है कुछ तो, है वो इंसानों में |
करते रहेंगे वो ही, जो हुआ है उनसे पहले,
तोलेंगे नहीं किसी को, वक़्त की ढलान से |
जहालत कहे इसे हम, या किस्म संग-दिली की,
रोया नहीं है कोई, अब तक तेरे बयान से |
दिखला दिया है नीचा, बुलाके हम को काफ़िर,
एक बार पूछा होता उन्हने मेरे इमान से |
एक दूजो को देते है, तोहमतो के नज़राने,
गढ़ती नहीं है नज़रें, खुद अपने गिरेहबान में |
मानता है हर एक आदमी को खलील तुम्हारा,
क्यूँ छोड़ दिया हमको फिर युहीं दरमियाँ में |
- खलील सावंत (~2004)
Subscribe to:
Posts (Atom)